झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित की गई थी जिसमें बोकारो स्थित जितने भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध हैं ,उनकी दुर्दशा का पूरा विवरण दिया गया था। इस ख़बर को लेकर विधायक जोगेंदर प्रसाद महतो ने दिनांक 11-08-2017 को तारांकित प्रश्न संख्या 5 द्वारा कसमार प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संख्या 1 ,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की संख्या 1 एवं उपस्वास्थ्य केंद्र की संख्या 9 सहित गोमिया पेटरवार प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र की संख्या 51 को विधानसभा में स्वीकार किया गया। विधानसभा ने यह भी स्वीकार किया कि 51 स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 16 ही स्वास्थ्य चिकित्सक पदास्थापित हैं।कहा गया कि तीनों प्रखंडों में आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों को नियुक्त किया जाएगा। परन्तु आज भी चिकित्सकों के अभाव में कसमार प्रखंड के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर ताला लटका पड़ा हैं। सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी दवाइयों व जरूरी समान एवं सुविधा का अभाव रहता है। एक चिकित्सक जो 10 वर्षो से कसमार प्रखंड में पदस्थापित हैं। चिकित्सा वाहन की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि कसमार प्रखंड में 15 पंचायत और 11 अस्पताल हैं। सबसे ज़्यादा जरूरत मैन पावर की हैं। साथ ही दवाइयां व अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले ज़रूरी समान की उपलब्धता की आवश्यता हैं।