बोकारो सिटी से ज्ञानंद कुमार सिंग झारखंड मोबाइल वाणी के मध्यम से बताते हैं कि पोलीस कर्मियो की होली रहेगी फिक्की क्युकि उन्हे होली से पहले वेतन नही मिल पाएगा, पुलिस लाइन मे हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन होता है पर इस साल नही मना पाएँगे. बोकारो जिला पुलिस एसोसीएसन के अध्यक्ष महताब ख़ान ने बताया की झारखंड मे बोकारो जिला ही ऐसा जगह है जहाँ के पुलिस कर्मियो को वेतन का भुगतान नही हुआ है. बताते है कि स्थानांतरित पिलिस का भी वेतन दो-तीन महीने से बाधित है |