जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहाईका को सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने कि मांग किया गया है।कर्मचारी यूनियन के अनुसार राज्य में 38432 आंगनबाड़ी केन्द्रो में करीब 76हजार से अधिक सेविका-सहाईका कार्यरत है।और विभाग में सभी कर्मचारी संकारी है लेकिन सेविका एवं सहाईका को न्यूनतम मानदेय ही दिया जाता है।