बोकारो,चंदनक्यारी से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड में जितने भी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय है उसमे बच्चो के लिए किताबे अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है परीक्षा चल रही है और चार दिन बित गए है परीक्षा को. एक बच्चे कि सारी किताबो पर करीबन 700 से 800 रुपये का खर्च आता है अत:सरकार से निवेदन है की जल्द से जल्द स्कुलो में किताबे पहुचाये।