अभी भी लाखों भारतीय बच्चे ऐसे स्कूलों में जाते हैं जहां न बिल्डिंग है, न किताबें और न ही अध्यापक। ऐसे भी कहा जाता है कि जिस देश या राज्य कि शिक्षा बदहाल हो जाए , तो उस देश या राज्य की तरक्की रुक जाती है। और यही हाल शायद हमारे राज्य झारखण्ड का भी है , जहाँ सिर्फ 8 फीसदी युवा ही उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज या विवि तक पहुंच पाते हैं। और इसी विषय को लेकर इस बार हमने जनता की रिपोर्ट में बात की झारखण्ड में उच्च शिक्षा की बदहाली की व्यवस्था पर . जिस पर हमारे श्रोताओं ने अपने विचार हमारे साथ साझा किए. तो साथियों आपने सुनी हमारे श्रोताओं की राय. दोस्तों ,राज्य में उच्च शिक्षा की इस तरह की बदहाली पर आप क्या सोचते है ? क्या आप या आपके जान-पहचान लोग है , जो उच्च शिक्षा कारण राज्य से पलायन कर गए ?आपके अनुसार राज्य में उच्च शिक्षा बदहाली पीछे क्या-क्या कारण हो सकते है ?