दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की उत्क्रमित उच्च विद्यालय पसौरिया के बहार स्कूली बच्चे खड़े है अभी दिन के 11 बजे है और परीक्षा शरू नहीं हुई है कारण समय पर शिक्षक का समय पर नहीं आना है इस स्कुल के शिक्षक तीन स्कुलो के अतिरिक्त प्रभार में है जिसके वजह से परेशानी आ रही है.अत:सरकार को स्कुलो में शिक्षको की बहाली जल्द लेनी चाहिए।
