गोपाल कुमार बोकारो,चंदनक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है की महिला हिंसा का कारण बेरोजगारी है मजदुर इंसान जो की दैनिक मजदूरी कमाते है कभी मजदूरी का काम ना मिलने से वे घर आकर अपनी पत्नी पर गुस्सा करते है मारते-पीटते है इसका कारण एक और भी है की वे ऐसा नशे की हालत में करते है तो जरुरी है की शराब भट्टो को बंद करवाया जाये इस पर पाबन्दी लगायी जाये साथ सरकार रोजगार मुहैया कराये।तो महिला हिंसा कम हो सकती है.