दुमका,मसलिया से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मसलिया थाना छेत्र के आज लालबढ़िया गाँव में 17 वर्षीय युवती ने अपने गला में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। बताते है कि इसकी माँ ने दूसरा शादी कर ली है जिसके कारण शर्म से युवती ने फांसी लगा लिया। मसलिया थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमाटम के लिए दुमका सदर स्पताल भेज दिया है।