जिला बोकारो से जेएम् रंगीला मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि 8 मार्च को नवाडीह बाजार ताड़ परिसर में सवय सेवी संस्था एवं विकास सेवा समिति के तत्वधान में अंतररास्ट्रीय महिला दिवस सम्मारो का आयोजन किया गया है,ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव वासुदेव शर्मा ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को बताया की इस समारोह में गिरिडीह के सांसद रविन्द्र कुमार पांडे,डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो और भी कई लोग इस समारोह में शामिल होंगे।