झारखण्ड राज्य के जिला छत्तीसगढ़ के राजनन्द गाँव से वीरेंदर गन्धर्व जी मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनाते हुए बता रहे है की महिला ओर पुरुष एक सामान है. किन्तु रूड़ी वादी प्रथा के कारण अनेक महिलाये पुरुष के कदम से कदम मिला कर नहीं चल पाती है। पुरुषो के द्वारा महिलाओ के भीतर एक विश्वास जगाने कि आवश्यकता है की वे अपनी ज़िन्दगी एक दिन नहीं हरेक दिन अपने हिसाब से जीने कि आज़ादी है। महिलाये किसी भी क्षेत्र में पुरुष से कम नहीं है।