दुमका,मसलिया से लखिंदर मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि मसलिया के वनकाल श्री हरी प्रसाद बीते दिन सड़क दुर्घटना में उनकी मृतु हो गयी। इसी वजह से आज वन परिषद् मसलिया में उनके लिए शोक सभा का आयोजन किया गया है। इस शोक सभा का आयोजन वन समिति के अध्यक्ष जीतू लाल मंडल के अध्यक्षता में किया गया है।