झारखण्ड राज्य के जिला छत्तीसगढ़ गाँव राजनंद से वीरेंदर गन्धर्व जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है। वे अभिलाषा विद्यालय में शिक्षक है। सदियों से महिलाए हम पुरुषो का पोषण करती आयी है और पुरुष उनका शोषण करते आये है। लेकिन अब पुरुषो को जरूरत है की महिलाओ को उनकी मर्ज़ी का एक दिन जरूर दे जिससे की वे अपनी जिंदगी में आज़ादी का एहसास कर सके। अपनी मर्ज़ी के सभी कार्य उन्हें करने की आज़ादी होनी चाहिए।