झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे.एम.रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पूर्व मध्य रेलवे के गोमो बरकाकाना रेलखंड में रेलवे सुरक्षा बलो के जवान ड्यूटी आवंटन के लिए लगे रहते है। इस रेलखंड पर चलने वाली सभी गाड़ियों में कोयला लोहा आदि की तस्करी आम बात है, सभी स्टेशनो पर भरपूर मात्रा में कोयले की बोरिया लादी जाती है, और रेलवे सुरक्षाबलों के जवान सुरक्षा के बजाय कोयला लोहा के तस्करो से वसूली में लगी रहती है, वही कोयले की तस्करी गया, जहानाबाद, पलामू, जपला तक इन सवारी गाड़ियों में होती है और कोयले की तस्करी में आर.पी.एफ. , जी.आर.पि.ऍफ़. का खुला समर्थन है क्योंकि इन्हे बंधी बँधायी रकम मिलती है, यही कारण है की कोयले की तस्करी करने वालो का हौसला आसमान पर रहता है रहता है।