बोकारो से जे,एम् रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की तीन सूत्री मांगो को लेकर सीटू का तीन दिवसीय धरना संपन्न हुआ. कैंटीन में कार्यरत मजदूरो की मांगो को लेकर बोकारो थर्मल के तत्वधान में बोकारो थर्मल प्लांट के समकक्ष किया गया. जिसमे औधोगिक अधिनियम के अधीन कार्यरत मजदूरो का स्थाईकरण,सारी सुविधाये उपलब्ध कराये और ग्रेज्युटी की सुविधा की मांग कि गयी.वार्ता सकारातमक रही.