कोडरमा,सतगांवा से ओमकार विश्वकर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ये अभी अम्बाबाद पंचायत के हरिजन टोले में है और ग्रामीणो,बच्चो से पूछने पर जानकारी मिली की यहाँ का विद्यालय अभी बंद है यहाँ पर शिक्षक समय पर नहीं आते है रोज का यही हाल है.बच्चे बाहर खेलते रहते है और हर दिन मध्याह्न भोजन में खिचड़ी ही बनती है.और शिक्षक सतगावां प्रखंड में ही रहते है.