दुमका:शाधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत सभी प्राथमिक और मध्यविद्यालयो में शौचालय बनाए गएँ लेकिन बच्चे प्रयोग में नही ला पा रहे हैं वे बताते हैं कि रानेश्वर प्रखंड अंतर्गत कुल 223 प्राथमिक और मध्यविद्यालय है जिसमे 78 स्कूलो में शौचालय कि स्थिति जर्जर अवस्था में है और शेष में शौचालय बंद रहता है.