जिला बोकारो,से जे एम् रंगीला झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की नवाडीह बोकारो तथा हजारीबाग के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चन्द्रपुरा प्रखंड के कर्मा टांड स्थित सामुदायिक भवन में महिला सहायता समूह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया प्रशिक्षक शिरोमन महतो ने महिलाओ के बीच नारी सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता के बारे विस्तारपुर्वक जानकारी दी प्रशिक्षण समिति के मुख्य अतिथि बासुदेव शर्मा ने महिला स्वयं सेवा समूहो का गठन,संचालन,बैंक से सम्बधता एवं सफलता के बारे में जानकारी दी सह पत्रकार रोहित महतो ने मसरूम उत्पादन और विक्रय प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए खा की मसरूम का उत्पादन कर अपने पैरो पर खड़ा हो सकती है इस प्रशिक्षण में बहुत साडी महिला समूहो ने भाग लिया।