जिला देवघर से जय प्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ग्राम शिक्षा समिति में ना ही छात्रो उपस्थिति होती है केवल छात्रों का पंजी कारन किया जाता है स्कूल में बहुत कम बच्चे आते है। लेकिन मध्यान भोजन में कागज में नामांकन कर दिया जाता है और पूरा पैसा लिया जाता है।इस समस्या पर किसी प्रकार की जाँच नहीं किया जाता है।
