झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड से कैलाश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि खड़गपुर रेल मंडल के टाटानगर जक्शन जो टाटा में स्थित है। इससे मिलती हुई कई स्टेशन है जिसमे से एक है आसनमनी स्टेशन जहाँ पहले कंप्यूटर से काट कर टिकट दिया जाता था। लेकिन लगभग दो माह से कंप्यूटर ख़राब होने के कारण टिकट हाथ से ही लिख कर यात्रियों को दिया जा रहा है। कई बार इसकी शिकायत करने पर भी अबतक कोई पहल नहीं की गई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिकट काउण्टर में लम्बी लाइन होने के कारण यात्री बीना टिकट लिए ही रेल में चढ़ जाते हैं।बिना टिकट के यात्रियों को कई तरह की जोखिम भी उठाना पड़ता है। अतः भारतीय रेलकारी द्वारा जल्द से जल्द कंप्यूटर को ठीक करवाया जाए जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।