जिला दुमका से लखीन्द्र ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बीते वर्ष 2013-14 के आठवी कक्षा के छात्र-छात्रो को आज साईकिल मिलने का बात था जिसके लिए सैकड़ो बच्चे आज मोसल्या कार्यालय में आये थे,पर मोसल्या के बीडीओ अरविन्द कुमार का स्थनात्रण हो जाने तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सिपाई राय मोसल्या ब्लॉक नहीं आने के कारण मोसल्या प्रखंड के चौसठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रो को आज साईकिल नहीं मिलने के कारण घर लौटना पड़ा।
