झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि आज के युग में हर एक व्यक्ति के पास आधुनिक सुविधाएँ हैं। सभी मोबाइल व इंटरनेट का इस्तेमाल आए-दिन करते हैं। इन आधुनिक सुविधाओं के बिना जिंदगी अधूरी हैं। परन्तु इन सुविधाओं से लेस होने के बावज़ूद इसकी पूर्ण गहरी जानकारी के अभाव में लोग इंटरनेट के जरिए होने वाले धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। यह घटना ज़्यादातर ग्रामीण इलाकों में बढ़ गई हैं। ग्रामीण इलाकों में बैंक के अधिकारी शिविर लगा कर ग्रामीणों का खाता खोलते हैं। ताकि ग्रामीणों को सारी सुविधा प्रदान हो और उनकी जमापूँजी बैंकों में सुरक्षित रहे।परन्तु चालबाज़ लोग मोबाइल में फ़र्ज़ी तरीक़े से कॉल कर ए.टी.एम कार्ड की सुविधा बंद होने की बात कह कर बैंक खाता की जानकारी जैसे खाता नंबर,ए.टी.एम पिन नंबर आदि माँगते हैं। ग्रामीण लोग ऐसी ख़बर सुनते ही अपने सारे बैंक खाता की जानकारी अनजान व्यक्ति को दे देते हैं और उनके खाते से सारी पूँजी उड़ा ले जाते हैं।ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी नहीं मिलती। और जागरूकता के अभाव में ग्रामीण जनता आसानी से इस फ़र्ज़ी कॉल के झांसे में फंस जाते हैं।अतः इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर ग्रामीण इलाकों में शिविर लगा कर इस तरह के घटनाओं के प्रति लोगों को अवगत करवाने की जरुरत है। ताकि अनजान जनता धोखधड़ी से बच सकें।