बोकारो से जे.एम्.रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि धीरेन्द्र बने भारत स्वाभिमान नियास के बोकारो जिला प्रभारी। पतंजलि योग समिति और पतंजलि महिला समिति भारत स्वाभिमान जिला प्रकोस्ट के कार्यकर्ताओ के एक आवश्यक बैठक सिटी पार्क सेक्टर -1 में हुई। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रभारी संजय जी ने की। सह्सम्मती से पूर्व जिला बोकारो जिला प्रभारी धरमवीर शिंग को उनके पद से मुक्त कर धीरेन्द्र प्रसाद रजवार को जिला प्रभारीचुना गया।