दुमका,रामघढ़ से लालन प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार का धयान केन्द्रित करते हुए ये कहना चाहते है की प्रखंड खेल कूद समाहरो पर धयान देने की जरुरत है। वो साथ ही साथ ये भी कह रहे है कि ये हर पंचायत में होना चाहिए और साथ ही साथ सवस्थ के लिए लोगो में जागरूकता के लिए अभियान चलाने का कार्य करे सरकार।