जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि काम मांगो अभियान का असर तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत सात पंचायतो में पायलट रिसर्च परियोजना के काम मांगो अभियान चलाया गया उसमे 251 मजदूरो ने काम मांगा काम का आवेदन कारवाही करते हुवे रोजगार सेवक के द्वारा 15-2 से मजदूरो को काम मुहईया किया गया इससे मगदूरो को काम मिला।साथ ही जीन मजदूरो का मजदूरी भुगतान नहीं हुई है उसे जल्द ही दे दिया जाएगा।