जिला बोकारो नवाडीह से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि खाद सुरक्षा कानून को लागु करे पंचायतो को पूर्ण अधिकार दे सेवा नियम अधिनियम सत प्रतिसत पालन करे इस चार सूत्री मांग पत्र को ले कर राज्य अस्तरीय कार्यक्रम के तहत 25फ़रवरी को उपयुक्त कार्यालय के समीप विसाल प्रदर्शन किया जाएगा उक्त जानकारी नवाडीह प्रोफ़ेसर ने बताया कि प्रदर्शन चंदनकियारी,चास,कसमर,गोमिया आदि प्रखंडो के कार्यकर्त्ता सामिल होँगे।