छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव से वीरेंदर गंदर्भ मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि प्राचीन काल से ही त्यौहारों को मनाने का परम्परा चलते आ रहा है। इसका उद्देश्य सभी लोगों में भाईचारे और प्रेम का भावना उत्पन्न करना है। ऐसा पहले होते देखा जाता था। किन्तु आज के आधुनिक युग में त्यौहार भाईचारे के लिए नहीं बल्कि नफरत के लिए मनाया जाता है। आज कोई भी त्यौहार हो असामजिक तत्वों द्वारा दंगे फसाद किया जाता है। इससे देश की बदनामी काफी हद तक की जाती है। अतः इसे रोकने लिए सभी को एकजुट हो कर नशा पर रोक लगानी चाहिए