झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आशीष कुमार ने बताया कि बेरमो में इन दिनों बड़े -बड़े हाइवा और डम्पर से अवैध कोयला की तस्करी जोर-सोर से की जा रही। कोयले की तस्करी ठोरी क्षेत्र विभिन्न परियोजन जैसे की एम्लो ,कल्याणी एवम तुरिओ निचे धोरा से जमा कर हाइवा ,डम्फरों से दुगदा के एस्कोल फैक्ट्री में गिराई जाती है और उसके बाद वहां से धनबाद के कई स्पंज आइरन फैक्ट्री एवम डेहरी, बनारस उक्त जिलों को भेजा जाता है।