झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के दारू प्रखंड से बलराम शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज हमारा समाज - देश विकास की ओर बढ़ रहा है। पर हमारे समाज में कुछ ऐसे चिंता जनक बाते हैं जिसे लोग नजर अंदाज कर देते हैं। इसी में एक चिंताजनक बात बाल मजदूरी है।आज बच्चों के साथ कई तरह से शोषण किया जाता है। समाज में कई जगह बच्चों से कार्य करवाया जाता है साथ ही बच्चों का तस्करी भी की जाती है। कई बार ऐसी बाते हमे टेलीविजन अख़बार में देखने और सुनने को मिलता है। जिसे लोग नजर अंदाज कर देते हैं। जोकि ऐसा नहीं करना चाहिए। आज जरूर है पुरे समाज को मिल कर इस शोषण को ख़त्म करने की। कई बार हज़ारीबाग जिले में देखने को मिलता है की छोटे-छोटे बच्चे एक-दो रूपये के लिए किसी भी राहगीर के पीछे-पीछे चलते रहते हैं। वहीँ कई बच्चे कूड़े कचड़े को चुनकर बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। अतः इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास किया जाना चाहिए।