झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सौर ऊर्जा वर्तमान समय में सस्ता एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा है। इसके उपयोग से पर्यावरण में वायु प्रदूषण,भूमि प्रदूषण,ध्वनि प्रदुषण या अन्य प्रदूषण नहीं होता है। गुजरात कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में सोलर पैनल लगा कर ऊर्जा का निर्माण किया जा रहा है। इससे स्ट्रीट लाइट एवं सौलर लाइट लगा कर क्षेत्र को रौशन एवं पेजल की व्यवस्था की गई है। झारखण्ड सरकार रियाडा कम्पनी से समझौता कर प्रदेश में सौर ऊर्जा को अधिक बढ़वा दे कर विस्तार से काम कर रही है। हमारे झारखण्ड में ऊँचा-निचा पहाड़-पर्वत पेड़ पौधे उपस्थित है इससे उचित प्रयाप्त जगह नहीं मिल पाता है। समुंद्रिये तटिये एवं खुला क्षेत्र रहने के कारण सौलर लाइट लगाने में उचित वातावरण बनता है। पहले मोबाइल के टावर में डीजल की भारी खपत होती थी। लेकिन आज सौर ऊर्जा का प्रचलन तेज होने से करोड़ो लिटर डीजल की बचत हो रही है। अतः किसानों को 10 प्रतिशत राशि में किरोसिन और मोटर पम्प शामिल कर दिए जाने से 2022 तक किसानों की आय में दोगुनी बढ़ोतरी हो जाएगी। आज कई क्षेत्र में चापाकल में भी सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है