झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के दारु प्रखंड से बलराम शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होने वाली एक ऐसी सस्ती एवं बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली ऊर्जा है। जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है। सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को काफी प्रोत्साहन दिया जाता है। लेकिन भ्रस्ट कर्मचारी एवं राजनैतिक कुरीतियों के कारण गावों तक यह योजना नहीं पहुंच पाती है। वर्तमान समय में हज़ारीबाग़ जिला में सौर ऊर्जा का प्रयोग ना के बराबर किया जाता है। केवल सरकारी कार्यालयों में रात के अँधेरे को उज्वल रखने के लिए सोलर प्लॉट ही लगाया गया है। वहीँ दारू प्रखंड के कई पंचायतों में सिर्फ छोटे-छोटे पैनल लगाया गया है। जो केवल रात में ही उजाला देती है। कई सोलर प्लेट ख़राब भी हो चुके हैं जिसे बदलने वाला कोई नहीं है। साथ ही इस क्षेत्र में ना के बराबर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है।