झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के चाकुलिया प्रखंड से राम चंद्र पाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सौर ऊर्जा को एक विद्युत के रूप में सभी जानते हैं। सौर ऊर्जा को हम कई तरह के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। सौर ऊर्जा का प्रयोग करने पर लागत खर्चा कम पड़ती हैं तथा पर्यावरण भी सुरक्षित रहता हैं ।आज कल देखने को मिल रहा हैं कि सौर ऊर्जा का प्रयोग हो तो रहा ही हैं परन्तु इसका दुरूपयोग भी हो रहा हैं। सोलर लाइट कही कही दिया गया हैं। ज़्यादातर मुखिया,वार्ड मेंबर व नेतागिरी करने वालों के घर के सामने ही सोलर लाइट की सुविधा दी गई हैं। मोटर जो सिंचाई हेतु उपलब्ध करवाई गई हैं वो भी कई दिनों से ख़राब पड़ा हुआ हैं। इसके सुधार के लिए कोई नहीं आया हैं।गांववासियों द्वारा एकजुट हो कर पंचायत ,प्रखंड या विधान सभा पर जा कर अपनी समस्याओं को रखा जा सकता हैं।साथ ही चुनाव नज़दीक होने के कारण नेताओं के समक्ष भी समस्या को रखा जा सकता हैं।