फर्केश्वर महतो,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की तेजू महतो,रेलकर्मी जिनकी उम्र 35 वर्ष है की रेल की पटरी में गिर जाने से मौत हो गई,रेलकर्मी का काम12 घंटे का होता है पर वो 19 घंटे काम करते थे,आज उनकी अंतिम विदाई है जिसमे बहुत से लोग शामिल हुए थे।
