झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि जब से देश में स्वच्छ भारत मिशन का अध्ययन चला तब से देश में स्वक्षता के विषय में एक नई सोच उतपन्न हुई है। इसका प्रभाव गांव कस्बों एवं शहरों में देखने को मिला है। रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,पेट्रोल पम्प,खेल के मैदान,मेला लगने वाले जगहों में अक्सर गंदगी फैली रहती थी। आज लोगों में यह सोच बदला है और गन्दगी के अम्बार में नियंत्रण देखने को मिलने लगा है। आज हर घर में शौचालय बनाने का मुहीम शुरू हो चूका है। परन्तु गांव स्तर में केवल 20 से 30 प्रतिशत ही लोग शौचालय का इस्तेमाल कर रहें हैं।गांव में घरों के समीप शौचालय होना चाहिए जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो सके। किन्तु ऐसा नहीं हुवा है, गांव में अधिकतर शौचालय लोगों के घरों से 100 मीटर की दुरी पर बनाया गया है। जिसका इस्तेमाल लोग आज तक नहीं कर पाएँ हैं। मोदी जी के सरकार बनने से युवाओं के साथ-साथ बच्चों के जहन में सफाई का कीड़ा दौड़ गया है।सरकार द्वारा देश को स्वछ बनाने के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर दिया गया वो पैसे केवल लोगों को जागरूक करने में किया गया जिसका परिणाम सकारात्मक नजर आ रहा है। क्योंकि पहले लोग कचड़ा को जहाँ-तहाँ फैक दिया करते थे लेकिन आज लोग डस्टबिन का इस्तेमाल कपड़े को डालने में करने लगे हैं। यदि डस्टबीन नहीं हैं तो लोग बड़े डब्बे का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस तरह से हर व्यक्ति के सोच में एक नया बदलाव आया है।