झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बरकट्ठा प्रखंड से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि स्वस्थ एवं स्वच्छता दोनों हमारे लिए पूरक हैं। यदि गांव,घर कस्बों में साफसफाई नहीं रहती है तो पुरे गांव में बीमारी का पूरक हो जाता है। पेड़ पौधे की कटाई -छटाई करने से कई तरह की बीमारियाँ होने का खतरा बन जाता है। पेड़ पौधे के होने से सभी को शुद्ध जल, हवा एवं खनिज पदार्थ आसानी से मिल जाते हैं। जिस तरह हम गांव और शहरो में सड़क के किनारे कूड़े कचड़े को फैक देते हैं। इससे आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गंदगी रहने से कई तरह की बीमारियां उतपन्न हो जाती है