झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाद ज़िला के दारू प्रखंड से बलराम शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि स्वछता का ध्यान रखने से ही देश महान बन सकता हैं। वर्त्तमान में हर शहर,गांव,क़स्बा,गली-मौहल्ला को स्वच्छ रखने में जनता भागीदारी निभा रही हैं।स्वछता और स्वास्थ्य एक दुसरे के पूरक हैं। अगर समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपनी सोच का दायरा बढ़ा कर स्वछता के प्रति ध्यान केंद्रित करे तो देश ज़ल्द ही स्वच्छ बनेगा। और अगर आसपास स्वछता रहेगी तो सेहत भी दुरुस्त रहेगा और बीमारी भी नहीं पनपेगी।प्रत्येक दिन जाने अनजाने में कई गलतियाँ हो जाती हैं जिससे गन्दगी फैलती हैं। दुकान,रेस्टोरेंट आदि से वस्तुएँ ख़रीद उसका प्रयोग कर आवरण को सड़कों पर फैक दिया जाता हैं। जो जमा हो कर कचड़े का भंडार बन जाती हैं।वर्त्तमान में हज़ारीबाग में स्वछता पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा हैं।ज़िला के डी.सी रवि शंकर शुकला व एस.डी.ओ व जनता मिलकर एकता के साथ स्वछता क़ायम रखने का कार्य कर रहे हैं। वही हज़ारीबाग में सभी जगहों में ज़िला नगर निगम द्वारा बनाए गए कूड़ेदान का सभी ज़गह उपयोग किया जा रहा हैं। वही दारू प्रखंड के सभी पंचायतों में शौचालय का निर्माण किया गया हैं। प्रखंड के सत्तर प्रतिशत आबादी शौचालय का इस्तेमाल कर देश व समाज को खुले में शौच मुक्त बना रही हैं।देश ज़ल्द से ज़ल्द विश्व में अपना अलग स्थान बना पाएगी ।