दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झुण्ड से बिछड़े हुए एक हाथी ने तोमरा गाव के देवनी हेमरोम का घर तहस-नहस कर दिया है साथ ही अनाज को भी नुकसान पहुचाया है और अभी तक सरकार या वन विभाग की और से कोई मुवावजा नहीं दिया गया है.