छत्तीसगढ़ राजनंद गांव से वीरेंदर गंधर्व मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि राजनांदगांव में जहाँ शौचालय नहीं है उन जगहों गांवों में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है। जहाँ लोग पांच रूपए जमा का शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। कई गांवों में यह देखा जाता है कि जिनके घरों में शौचालय का निर्माण किया गया उसका उपयोग लोग नहीं करते हैं। वहीँ कई घरों में जगह की कमी के कारण शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। अतः सरकार द्वारा गांव-गांव में सुलभ की व्यवस्था की जाए। ताकि जिनके घरों में शौचालय नहीं है वे सुलभ का इस्तेमाल कर सकें। साथ ही जिनके घरों में शौचालय बनाया गया है जिसका इस्तेमाल लोग नहीं कर रहें हैं उन्हें जागरूक किया जाए।