जामतारा से आरिफ हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड के विद्यालय में मूलभूत आवश्कताओ की कमी है स्कूल में न तो पिने योग्य पानी की व्यवस्था है और न ही शौचायाय की की व्यवस्था है,विद्यार्थियो के लिए मध्यान भोजन की भी सुविधा ठीक से नहीं दी गई है भोजन बनाने के लिए रसोई नहीं है जिस से शिक्षको को भी परेशानी होती है