झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक से टीकनारायण प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि झारखण्ड खनिजों से परिपूर्ण हैं। तब भी राज्य के नौजवान बेरोज़गारी में इधर से उधर भटक रहे हैं।अगर कही कमाने के लिए भी जाते हैं तो अपनी शरीर को ख़राब कर वापस आ जाते हैं। जिस उम्र में उन्हें माता पिता का प्यार मिलना चाहिए वो उस प्यार से वंचित रह जाते हैं। झारखण्ड कोयला उत्पादक राज्य हैं। यहाँ अधिक मात्रा में कोयला पाया जाता हैं। देखा जाता हैं की राज्य से कोयला दूसरे राज्य में निर्यात होता हैं और वहा निर्यात कोयले के जरिए काल-कारखानों आदि स्थापित कर कई रोज़गार के अवसर निकल जाता हैं। परन्तु झारखण्ड में ऐसा नहीं हैं।यहाँ से सारा कोयला दूसरे राज्य निर्यात कर दिया जाता हैं और यहाँ राज्य में कोयले बस जलाने तक के काम में आते हैं। टीकनारायण जी के अनुसार कोयले को ही माध्यम बना कर राज्य में ही रोज़गार के अवसर को बढ़ाना चाहिए।सरकार को कई ऐसे कारख़ाने,ईट-भट्टे स्थापित करना चाहिए जिसमें कोयला को उपयोग में लाया जा सके। और बेरोजगारों के लिए रोज़गार उपलब्ध करवाना चाहिए।