झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से टीकनारायण प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा हैं। वो इस शिक्षक दिवस में भाग लेने वाले सारे बच्चों एवं शिक्षकों को धन्यवाद कह रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा कई शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही यह कहना चाहते हैं कि आज जो देश में दोहरी शिक्षा नीति का प्रचलन हैं उसे समाप्त करनी चाहिए। धनी परिवार के बच्चे निजी स्कूलों से पढ़ाई करते हैं वही देखा जाए तो गरीब परिवार के बच्चें सरकारी स्कूल में दाख़िला लेते हैं। टीकनारायण जी के अनुसार सभी बच्चों को सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई करनी चाहिए।एक ही सामान्य नीति से शिक्षा लेनी चाहिए। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल से ही उपलब्ध होने वाली किताबें,कपड़े लेना अनिवार्य हैं।निजी स्कूल प्रबंधन शिक्षा को व्यापार बना कर रखे हैं। ऐसी व्यापार पर रोक लगानी की आवश्यकता हैं।