जिला दुमका से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया की मोसल्या प्रखंड के दलहि गाँव में प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक हटिया लगता है,हटिया में दूर दराज से आये व्यापारियो की भीड़ रहती है,इस हटिया का निर्माण दो दशक पूर्व किया गया था जो की अभी जर्जर हो गई है, इस हटिया को स्थानी व्यापारियो ने मरमत करने का मांग जिला प्रसाशन से किया है।