आज जिस तरह से दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही हैं,उसी तरह से रोज़गार के अवसर भी घटती जा रहे हैं।जिसका शिकार मुख्य रूप से आज के युवा वर्ग हो रहें हैं। माता-पिता अपने सारी मेहनत की कमाई अपने बच्चों की पढ़ाई में लगा देते हैं इस आस में की बच्चे पढ़-लिख कर परिपूर्ण हो कर अच्छी नौकरी करेंगे और बुढ़ापा भी उनके साथ ख़ुशी-ख़ुशी कट जाएगी.. उन्हें क्या पता की बच्चे भी पढ़ लिख कर नौकरी की तलाश में दिन-रात मेहनत ही करते रह जाएंगे.. आखिर क्या वजह है जिससे आज देश में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है...? यदि किसी बेरोजगार को रोजगार मिलता भी है तो अपने राज्य को छोड़ कर दूसरे राज्य में जाना पड़ता है।जिससे युवा अपने परिवार के साथ कोई भी ख़ुशी चाहे वह कोई त्यौहार हो या शादी विवाह का कार्यक्रम उसमे शामिल नहीं हो पाते हैं आखिर क्यों उन्हें अपने राज्य को छोड़ कर अन्य राज्य में पलायन करना पड़ता है..? क्या हमारे राज्य में इन युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है..? दोस्तों आपके अनुसार इसके पीछे का मुख्य वजह क्या है...? सरकार द्वारा आए दिन लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की भर्तियाँ तो निकाली जाती है.. फिर भी समाज में बेरोजगारों की सँख्या में बढ़ोत्तरी क्यों है...? साथ ही सरकार को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्या योजना बनानी चाहिए..? कहते हैं कि एक परिवार को सभी सुख सुविधा मिले इसमें बराबरी की भागीदारी महिलाऐं भी निभाती है। महिलाऐं जो किसी बड़ी कम्पनी या घरेलु काम करके अपने परिवार को चलाने में पुरा सहयोग करती है.. तो क्या आपके क्षेत्र में भी महिलाऐं कुछ ऐसा प्रयास कर रहीं है..? यदि हाँ तो क्या है उन महिलाओं के रोजगार का साधन। क्या आपके क्षेत्र में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष वर्ग भी रोजगार उत्पन्न करने के लिए सामुदायिक स्तर पर कोई प्रयास करते नजर आते हैं..? आप से जनाना चाहते हैं हमारे देश में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए हम सभी को किस प्रकार के प्रमुख कदम उठाने की जरूरत है..? और हमे अपने सामजिक स्तर से क्या प्रयास करने की कोशिश की जानी चाहिए क्योंकि हमारे देश में अमीर लोग अमीर बनते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं है इसका सीधा नाता एक प्रकार से रोजगार से जोड़ जा सकता है आज हर तरफ मशीनी उपकरण तेजी से बढ़ रही जिसका सीधा असर रोजगार पर पड़ा है इस मशीनीकरण के दौर में हमे बेरोजगार विमुख कर दिया है।जहाँ पहले किसी काम को पूरा करने में दो से तीन या अनेक लोगों की आवश्यकता पड़ती थी वहीँ आज मशीनी उपकरण के आने से आसानी और जल्दी पूरा हो जाता है। ऎसे में रोजगार को किस तरह उपलब्ध किया जाए...? साथ ही दोस्तों, आप हमे बताइयें कि आपके क्षेत्र में लोगों द्वारा रोजगार के अवसर का निर्माण किया गया है जिसमे आपने अपनी भागीदारी निभाई है ? अगर हां तो आपको ऐसा करने की प्रेरणा कहा से मिली?