आरिफ हुसैन,जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की मेट्रिक तथा इंटर के प्रवेश पत्र में प्रिंसिपल का हस्ताक्चर तथा मोहर नहीं लगने से छात्र तथा अविभावक में परेशानी देखने को मिली है,पर वहा के प्रिंसिपल ने कहा की छात्र को एग्जाम देने में कोई बाधा नहीं होगी।