झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के जरिए बता रहे हैं कि हमारे देश में लगभग सत्तर प्रतिशत लोग गांव में निवास करते हैं। हमारा देश किसान एवं कृषि आधारित देश हैं।सिंचाई की सुविधा के अभाव में ज़्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं। और जब बारिश धोखा देती हैं तो देश में भूखमरी जैसी स्थिति आ जाती हैं। सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएँ एवं सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध तो करवाई जाती है परन्तु जागरूक नहीं होने के कारण लाभों से वंचित रह जाते हैं। साथ ही सही जानकारी के अभाव में सिंचाई सुविधाओं को समझता से उपयोग में नहीं ला पाते हैं।कई क्षेत्रों में बारिश के आभाव में तालाबों,झीलों आदि का इस्तेमाल कर किसानें सिंचाई करते हैं। किसानें कई दिक्कतों का सामना कर के हमारे लिए खेती करते हैं ,उन्हें हमें उतनी ही सम्मान मिलना चाहिए जितनी की हम सैनिकों को देते हैं परन्तु कई किसानों को बिचौलिए अशिक्षिता के कारण बहका लेते हैं।इसलिए सरकार को सबसे पहले किसानों में जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान देनी चाहिए ताकि वे सहजता एवं समझदारी से सारी योजनाओं का पर्याप्त रूप से लाभ उठा सके।