जिला जामताड़ा से मोहमद आरिफ हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी कहना चाहते हैं की वार्ड संख्या ८ बाजार रोड के इंद्रा चौक से मोहनी स्टोर तक नाली मरमत का निर्माण नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल द्वारा किया गया.ऋमंडल ने कहा की मुख्यबाजार की उपतनाली का मरमती कराना काफी आवश्यक था, नाली मरमती के साथ-साथ सौन्दर्यकरण के उदेश्य से नली पर टाइल्स भी लगेगा,उन्होने बाजार के सभी दुकानदरो से अपील की है की मरमती के दौरान सभी सहयोग करें।