जिला जामतारा से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की नाला,नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतो में उपयुक्त के आदेशानुसार काम मांगो अभियान का शुरुवात किया गया इस कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी ने कहा की जो भी मजदुर काम मांगो अभियान के तहत कार्य करने के इक्षुक है वे पंचायत कार्यालय में रोजगार सेवक से काम की मांग कर सकते है।