जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा देश एक विकासशील देश है और काफी तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है जहाँ हर गांव और कस्बों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की मुहीम भी चल रही है जिससे लोगों को काफी सुविधा भी मिली लेकिन दोस्तों, अगर सिर्फ सड़कों का निर्माण हो और एक समय के बाद मरम्मत न किया जाये तो सड़कें टूट जाती है ,जगह -जगह पर गड्ढे हो जाते हैं , और गड्ढे भी ऐसे की कभी पता ही नही चलता की सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे पर सड़क है. लेकिन बात चाहें जो भी हो इसका सीधा असर हमारा जनजीवन पर पड़ता है बावजूद इसके 5-5 सालों तक सड़कों का मरम्मत कार्य नही किया जाता है आखिर क्यूँ ? क्या आपके समुदाय में सड़कों की स्थिति ऐसी ही है? दोस्तों, सदके खराब होने से अवगमन में परेशानी तो होती ही लेकिन इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी किस तरह से प्रभावित होती है ? दोस्तों, यह भी सच है कि हमारे देश मे किसी भी सरकारी कार्य को पूरा करने या कराने के लिए एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, इसमें सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य भी शामिल है , तो ऐसे में प्रशासन को क्या करना चाहिए जिससे सड़कों की मरम्मति समय समय पर होती रहे है ? दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि सड़कों पर हम इंसानों के साथ साथ मवेशी एवं तरह तरह के जिव जंतु भी आवागमन करते हैं और ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात होती है , ऐसे में प्रशासन के साथ आम जनता को क्या करना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके? साथ ही दोस्तों, आप हमे बताये कि आपके क्षेत्र में लोगों द्वारा श्रम दान कर सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य में की जा रही हो जिसमे आपने अपनी भागीदारी निभाई है ? अगर हां तो आपको ऐसा करने की प्रेरणा कहा से मिली?