जामतारा:आरिफ हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गांवों में वर्तमान समय में अवैध रूप से शराब और हड़िया की बिक्री खुलेआम की जा रही है.वे कहते हैं कि यहाँ के निर्मित शराब न सिर्फ आसपास में बेचा जाता है बल्कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल तक भेजा जाता है.शराब की नशे के लत से एक बड़ा युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है.