जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से विजय कुमार मुर्मू झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं की बोकारो जिला के चास एवं चन्दनकयारी प्रखंड के अनेक गाँव में राईट कंपनी द्वारा बिजली का कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है जो लगभग दस से बारह साल हो गया है,गाँव के लोगो ने माननीय मुख्यमंत्री एवं उर्जा मंत्री से आग्रह किया है की जल्द से जल्द गाँव में बिजली मुहैया कराई जाये।