झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से रुस्तम खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है।लेकिन कुछ उपाय को अपना कर आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है।उदाहरण के लिए,वज्रपात के दौरान पेड़ के नीचे न खड़े हों तथा बिजली के खंभों और वृक्षों से दूर रहें ।साथ ही धात्विक वस्तुओं से भी दूर रहना चाहिए ।इस दौरान विद्युत उपकरणों का उपयोग बिलकुल न करें।मोबाइल व टेलीफोन का उपयोग करने से बचें । वज्रपात की घटना से बचाव के लिए भवनों एवं सार्वजनिक इमारतों के ऊपर तड़ित चालक यंत्र लगावाना चाहिए।बज्रपात के चपेट में आने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने की व्यवस्था करनी चाहिए।